Best Lockdown Funny Shayari In Hindi | Shayari On Lockdown
आज की पोस्ट में हम "Best Lockdown Funny Shayari In Hindi" लेकर आये हैं। इन शायरियों को हमारे रचनाकार के द्वारा लिखा गया है। उम्मीद है ये Funny शायरियां आपको बहुत पसंद आने वाली है। अगर अच्छी लगे, तो share करना ना भूले।
कौन हो तुम जी ये बाबू है मैं सोना हूँ,
घर लौट जाओ पहचाना नहीं मैं कोरोना हूँ।
बाबू तुम्हारी याद आ रही है रोना आ रहा है,
बेटा अंदर ही रहो बाहर कोरोना आ रहा है।
मोना कहीं बाहर चलें मैं सोना बोल रहा हूँ,
Wrong no जी कौन मैं कोरोना बोल रहा हूँ।
– मिस्टर आकाश यादव
आप भी चिपके रहो टी वी और मोबाइल जैसे यंत्र से,
और दूर भगाओ कोरोना को गो कोरोना गो के मंत्र से।
यहाँ की पुलिस और कोरोना के डर से,
मैं तो निकल ही नहीं रहा हूं अपने घर से।
भाई भाई एक दूसरे से जुडो खेल रहे हैं,
और बाकी घर के लोग लूडो खेल रहे हैं।
- मनोज शर्मा "एम एस"
आज चिड़िया घर के जानवर सपने में आने लगे हैं,
उनकी बारी आई है वो हमारे घर देखने आने लगे हैं।
- राम सिंगार "देवदूत"
एक दूजे का मुँह देख देख कर बोर हो गये हैं,
जैसे पति पत्नी नहीं हम कोई और हो गये हैं।
कौन सुने मेरी भाई ईधर कुआं उधर खाई,
भीतर बीबी बाहर कोरोना जाऊं किधर भाई।
- कैलाश वशिष्ठ "के सी"
आज की पोस्ट में हमने "Best Lockdown Funny Shayari In Hindi" पोस्ट की। आपको ये कैसी लगी हमें कमेन्ट करके ज़रूर बताएं। यहां आपको लेखन टिप्स के साथ रचनाएं पढ़ने को मिलती रहती है।
VERY NICE ARTICLE, THANKS FOR SHARING THIS. ATTITUDESTATUS
ReplyDeletePost a Comment