Navratri Status In Hindi 2019
मां तू सबके लिए एक है,
बस मां तेरे रूप अनेक है,
तू जो साथ रहे कांटे भी फूल से खिलेंगे,
तेरे आशीष से हम आगे बढ़ते चलेंगे,
तू मां शेरावाली धनशाली है,
तू ही लक्ष्मी तू ही मां काली है,
तेरा नाम लेने से सब शुभ होता है,
पास आने से पहले असुर भी रोता है,
तू सारे संसार की मां है हम तेरे बेटे हैं,
तू अपने हृदय में मां सबको समेटे है,
इसीलिए मां तुझे जग की जननी कहते हैं,
खुश हैं वो जो तेरी छत्र छाया में रहते हैं,
जो सबका भला करे तू उनका भला करती है,
कितनी भी बड़ी हो तू दूर हर बला करती है,
इतनी अरज है हृदय में हमारे वास करना,
अहंकार को दूर करके अहंकार का नाश करना,
तू ही हमारे सभी कष्टों की विनाशक है,
कृपा करना मां अगर हम इसके लायक हैं,
दीप जलाकर नवरात्र में अखंड ज्योत जलाता हूँ,
तेरा आशीष पाने को मैं केवल पुण्य कमाता हूँ।
- योगेन्द्र "यश"
मां तू सबके लिए एक है,
बस मां तेरे रूप अनेक है,
तू जो साथ रहे कांटे भी फूल से खिलेंगे,
तेरे आशीष से हम आगे बढ़ते चलेंगे,
तू मां शेरावाली धनशाली है,
तू ही लक्ष्मी तू ही मां काली है,
तेरा नाम लेने से सब शुभ होता है,
पास आने से पहले असुर भी रोता है,
तू सारे संसार की मां है हम तेरे बेटे हैं,
तू अपने हृदय में मां सबको समेटे है,
इसीलिए मां तुझे जग की जननी कहते हैं,
खुश हैं वो जो तेरी छत्र छाया में रहते हैं,
जो सबका भला करे तू उनका भला करती है,
कितनी भी बड़ी हो तू दूर हर बला करती है,
इतनी अरज है हृदय में हमारे वास करना,
अहंकार को दूर करके अहंकार का नाश करना,
तू ही हमारे सभी कष्टों की विनाशक है,
कृपा करना मां अगर हम इसके लायक हैं,
दीप जलाकर नवरात्र में अखंड ज्योत जलाता हूँ,
तेरा आशीष पाने को मैं केवल पुण्य कमाता हूँ।
- योगेन्द्र "यश"
Post a comment