Diwali special rap poetry
है मावे में मिलावट,
तबियत में होती गिरावट,
खुशियों का होता त्योहार,
खुशियों की करले बनावट,
कैसे मन जाए दिवाली,
चेहरे से गायब है लाली,
सारे मुरझाए हैं फूल,
ऐसे ही बैठा है माली,
है दिवाली है दिवाली।
Diwali shayari
क्या करूँ यार हालत खराब है,
चेहरे की छोड़ो चीजों पे नकाब है,
दिवाली सर पे आ गई है यार,
अच्छी चीज मिलने के तो अब बस ख्वाब है।
छोड़ो ना पटाखें,
कितनों की जलती है आंखे,
जेबें हो जाती है खाली,
पैसे राख में मिलाके,
रात होती एक उजाली,
बाकी हो जाती है काली,
भारी पड़ जाती करतूत,
झेलनी पड़ती कंगाली,
है दिवाली है दिवाली।
Diwali shayari
पता ही नहीं चलता पल में कहां खो जाते हैं,
हजारों रुपये पटाखों में राख हो जाते हैं।
लोग हो रहे गरीब,
किस्से हो रहे अजीब,
कोई कोसता नहीं,
कोई कोसता नसीब,
अपनी है यही प्रणाली,
अच्छी बात को न टाली,
आगे मर्जी है तुम्हारी,
मैंने अपनी सुनाली,
है दिवाली है दिवाली।
दीया एक तुम जलाना,
मीठा मुझको भी खिलाना,
घर वाले हो जाए खुश,
ऐसी दिवाली मनाना,
हाथ में पूजा की थाली,
हे मां लक्ष्मी धनशाली,
यश ये कामना करता है,
सबके घर पे हो खुशहाली,
है दिवाली है दिवाली।
Rap Lyrics: Yogendra Jeengar Yash
है मावे में मिलावट,
तबियत में होती गिरावट,
खुशियों का होता त्योहार,
खुशियों की करले बनावट,
कैसे मन जाए दिवाली,
चेहरे से गायब है लाली,
सारे मुरझाए हैं फूल,
ऐसे ही बैठा है माली,
है दिवाली है दिवाली।
Diwali shayari
क्या करूँ यार हालत खराब है,
चेहरे की छोड़ो चीजों पे नकाब है,
दिवाली सर पे आ गई है यार,
अच्छी चीज मिलने के तो अब बस ख्वाब है।
छोड़ो ना पटाखें,
कितनों की जलती है आंखे,
जेबें हो जाती है खाली,
पैसे राख में मिलाके,
रात होती एक उजाली,
बाकी हो जाती है काली,
भारी पड़ जाती करतूत,
झेलनी पड़ती कंगाली,
है दिवाली है दिवाली।
Diwali shayari
पता ही नहीं चलता पल में कहां खो जाते हैं,
हजारों रुपये पटाखों में राख हो जाते हैं।
लोग हो रहे गरीब,
किस्से हो रहे अजीब,
कोई कोसता नहीं,
कोई कोसता नसीब,
अपनी है यही प्रणाली,
अच्छी बात को न टाली,
आगे मर्जी है तुम्हारी,
मैंने अपनी सुनाली,
है दिवाली है दिवाली।
दीया एक तुम जलाना,
मीठा मुझको भी खिलाना,
घर वाले हो जाए खुश,
ऐसी दिवाली मनाना,
हाथ में पूजा की थाली,
हे मां लक्ष्मी धनशाली,
यश ये कामना करता है,
सबके घर पे हो खुशहाली,
है दिवाली है दिवाली।
Rap Lyrics: Yogendra Jeengar Yash
Post a comment