Navratri whatsapp Shayari status||navratri status
इस बार मिलके खेलेंगे हम डांडिया,
दो-तीन ज्यादा ले लेंगे हम डांडिया,
नाचना ना आसान है ये डांडिया,
फिर भी सबका अरमान है ये डांडिया,
हम भी खेलें तुम भी खेलों डांडिया,
शर्म को छोड़ो हाथ में लेलो डांडिया,
हर गाने पर खन-खन बाजे डांडिया,
चोट लगे पर फिर भी नाचे डांडिया,
गली-गली में धूम मचा दे डांडिया,
जो न नाचे उसे नचा दे डांडिया,
जो रुके ना उसको रोके डांडिया,
लेट हो जाएं मम्मी ठोके डांडिया,
सोचके मन को यूँ रुला दे डांडिया,
नौ दिन का ही क्यों होता है डांडिया।
पंगे-वंगे करवा दे ये डांडिया,
कई बार तो लड़वा दे ये डांडिया,
करूँ गुजारिश ले हाथों में डांडिया,
चैन से खेलों तुम रातों में डांडिया।
चलो ना मिलके गरबा नाचे,
पांव थिरकते गरबा नाचे,
वक्त के रहते गरबा नाचे,
गिरते संभले गरबा नाचे,
पल सुनहरे गरबा नाचे,
गीत है गहरे गरबा नाचे,
सोचके पलके गरबा नाचे,
चलो ना चलके गरबा नाचे।
सबके सर पे चढ़ गया ये गरबे का खुमार है,
एक दिन का है नहीं ये नौ दिन का त्योहार है।
- योगेन्द्र "यश"
इस बार मिलके खेलेंगे हम डांडिया,
दो-तीन ज्यादा ले लेंगे हम डांडिया,
नाचना ना आसान है ये डांडिया,
फिर भी सबका अरमान है ये डांडिया,
हम भी खेलें तुम भी खेलों डांडिया,
शर्म को छोड़ो हाथ में लेलो डांडिया,
हर गाने पर खन-खन बाजे डांडिया,
चोट लगे पर फिर भी नाचे डांडिया,
गली-गली में धूम मचा दे डांडिया,
जो न नाचे उसे नचा दे डांडिया,
जो रुके ना उसको रोके डांडिया,
लेट हो जाएं मम्मी ठोके डांडिया,
सोचके मन को यूँ रुला दे डांडिया,
नौ दिन का ही क्यों होता है डांडिया।
पंगे-वंगे करवा दे ये डांडिया,
कई बार तो लड़वा दे ये डांडिया,
करूँ गुजारिश ले हाथों में डांडिया,
चैन से खेलों तुम रातों में डांडिया।
चलो ना मिलके गरबा नाचे,
पांव थिरकते गरबा नाचे,
वक्त के रहते गरबा नाचे,
गिरते संभले गरबा नाचे,
पल सुनहरे गरबा नाचे,
गीत है गहरे गरबा नाचे,
सोचके पलके गरबा नाचे,
चलो ना चलके गरबा नाचे।
सबके सर पे चढ़ गया ये गरबे का खुमार है,
एक दिन का है नहीं ये नौ दिन का त्योहार है।
- योगेन्द्र "यश"
Post a comment