Karwa chauth shayari whatsapp status in hindi
छलनी में वो दीया रखेंगे हमारे सामने,
सोलह शृंगार कर निखरेंगे हमारे सामने,
एक चाँद देखेंगे वो छलनी से,
दुसरा हम देख ही लेंगे हमारे सामने।
मेरा मन उसे एकटक पढ़ता है,
उलझके उसमें आगे नहीं बढ़ता है,
मैं उसे तब तक निहारता रहता हूँ,
जब तक छलनी में दीया रहता है।
ज्यादा नहीं थोड़ा बहुत प्रयास कर लेता हूँ,
मजबूत हम दोनों का विश्वास कर लेता हूँ,
जब भी वो मेरी खातिर उपवास रखती है,
उसकी खातिर मैं भी उपवास कर लेता हूँ।
मेरी परवाह है उसे मुझे भी उसकी परवाह है,
दोनों हाथ थाम के चलते हैं एक हमारी राह है,
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो प्यासी रहेगी,
मेरी उम्र भी उसे लग जाए यही मेरी चाह है।
- Yogendra Yash
छलनी में वो दीया रखेंगे हमारे सामने,
सोलह शृंगार कर निखरेंगे हमारे सामने,
एक चाँद देखेंगे वो छलनी से,
दुसरा हम देख ही लेंगे हमारे सामने।
मेरा मन उसे एकटक पढ़ता है,
उलझके उसमें आगे नहीं बढ़ता है,
मैं उसे तब तक निहारता रहता हूँ,
जब तक छलनी में दीया रहता है।
ज्यादा नहीं थोड़ा बहुत प्रयास कर लेता हूँ,
मजबूत हम दोनों का विश्वास कर लेता हूँ,
जब भी वो मेरी खातिर उपवास रखती है,
उसकी खातिर मैं भी उपवास कर लेता हूँ।
मेरी परवाह है उसे मुझे भी उसकी परवाह है,
दोनों हाथ थाम के चलते हैं एक हमारी राह है,
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो प्यासी रहेगी,
मेरी उम्र भी उसे लग जाए यही मेरी चाह है।
- Yogendra Yash
NiceNsir
ReplyDeletePost a Comment