जमाना बदल गया है
ओ लोग बदल गए है
जो कहते थे ये तुम्हारा है
ओ सारे बदल गए है
बैठे थे ये समझ कर
कुछ दूर ओ किनारे है
ओ लोग बदल गए है
जो कहते थे ये तुम्हारा है
ओ सारे बदल गए है
बैठे थे ये समझ कर
कुछ दूर ओ किनारे है
आशा नही थी ऐसी
मजधारें बदल गए है
लहरों से लड़ते-लड़ते
धाराएं बदल गए है
खुद से लड़ते-लड़ते
रास्ते बदल गए है
ओ कहते है अब के हम है
अब हम बदल गए है
जमाना बदल गया है
अब हम बदल गए है
- सतीश चंद्र
Tags
आपकी रचनाएं
Post a comment