नमस्ते दोस्तों लेखन के इस मंच में आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। हमारे कई रचनाकार हमें अपनी कविताएं भेजते हैं जिसमें हम उसमें हुई त्रुटि आदि बताने का प्रयास करते हैं ताकि उनकी रचनाएं बेहतर बन सके उसके लिए हम क्रीएटर्स कमेंट आॅफिस चलाते हैं जो प्रस्तुत है-
Creator's comment office#4|आपकी कविता आपके सवाल|comment box|question & answer
कवि योगेन्द्र जीनगर "यश"
0
Comments
कवि योगेन्द्र जीनगर "यश"
इस ब्लाॅग की शुरुआत नवीन रचनाकारों को लेखन से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने और साहित्य के विकास के लिए की गई है। इसमें लेखन से जुड़ी समस्त जानकारियों के साथ-साथ नवीन रचनाकारों द्वारा रची गई रचनाओं को भी प्रकाशित किया जाता है। हमारा उद्देश्य इस ब्लाॅग को लेखन के क्षेत्र का सबसे ज्यादा सहायक ब्लाॅग बनाना है, जिसमें लेखन से जुड़ी हर जानकारी होगी।
Post a comment